Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal News10-Foot Python Causes Panic in Babrala Safely Rescued by Forest Department

10 फुट लंबा अजगर पेड़ पर चढ़ा, वन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

Sambhal News - गुन्नौर के बबराला क्षेत्र में आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे के पास एक पेड़ पर 10 फुट लंबे अजगर को देखकर हड़कंप मच गया। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वन विभाग की टीम ने अजगर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 22 Aug 2024 01:52 AM
share Share
Follow Us on

गुन्नौर के बबराला क्षेत्र में आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे से कुछ दूरी पर बुधवार को एक पेड़ पर विशालय अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। दस फिट लंबे इस अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने अजगर का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित नीचे उतारकर नरोरा के जंगल में छोड़ दिया। घटना आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे स्थित गेल कॉलोनी से गांव पंवारी को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर यारा फर्टिलाइजर्स के मैटेरियल गेट के पास की है। बुधवार दोपहर इधर से गुजर रहे राहगीरों को यहां लगे शीशम और कीकर के पेड़ पर लगभग 10 फुट लंबा अजगर चढ़ता दिखाई दिया। थोड़ी ही देर में यहां लोगों को जमावड़ा लगना शुरू हो गया। खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिससे वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसके फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने शुरू कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अजगर को उतारने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया गया। घंटों मशक्कत चली। बाद में वन दरोगा प्रीतम राम, सुरेश और पौधशाला माली रामनिवास ने अजगर को पेड़ से नीचे उतारने में सफलता पाई। क्षेत्रीय वन अधिकारी ब्रजमोहन ने बताया कि करीब 35 किलोग्राम वजन के 10 फुट लंबाई के अजगर को रेस्क्यू कर प्राकृतिक वास नरोरा के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें