Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saluting Netaji proved costly for Inspector SP suspended him as soon as video went viral

नेताजी को सैल्यूट करना इंस्पेक्टर को पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने किया सस्पेंड

आजमगढ़ में एक नेता को सैल्यूट करना और उससे हाथ मिलाना दारोगा को महंगा पड़ गया है। सैल्यूट करने का वीडियो वायरल हुआ तो एसपी तक पहुंच गया। एसपी ने तत्काल दारोगा को निलंबित कर दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 17 Dec 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़ में एक नेता को सैल्यूट करना और उससे हाथ मिलाना दारोगा को महंगा पड़ गया है। सैल्यूट करने का वीडियो वायरल हुआ तो एसपी तक पहुंच गया। एसपी ने तत्काल दारोगा को निलंबित कर दिया है। नेता को सैल्यूट करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया है। मामला पवई थाने के सब इंस्पेक्टर से जुड़ा है। एसपी हेमराज मीना ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि चार दिसंबर को पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल गांव में एक घटना हुई थी। इसी दौरान स्थानीय नेता गगन यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। मौके पर पहले से शांति व्यवस्था के लिए सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

गोपाल मौर्य के अपनी गाड़ी से वहां पहुंचते ही इंस्पेक्टर ने उन्हें सैल्यूट किया और गाड़ी से उतरते ही उनसे हाथ भी मिलाया। गगन के सहयोगियों ने पूरे वाक्ये का वीडियो बनाया और रील की तरह सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह वीडियो पुलिस विभाग के अधिकारियों तक भी पहुंच गया। पहले तो कई अधिकारियों ने इसे देखा तो आनंदित होते रहे। इसी बीच एसपी तक वीडियो पहुंचा तो इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन मान लिया गया। एसपी ने तत्काल एक्शन लिया और सब इंस्पेक्टर को निलंबित करने का आदेश देते हुए विभाग जांच का निर्देश दे दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें