Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sajid raped a girl running a beauty parlor made an obscene video and forced her to pray namaz In amroha

साजिद ने ब्यूटी पार्लर चलाने वाली लड़की का किया रेप, अश्लील वीडियो बनाया, नमाज पढ़ने का डाला दबाव

  • यूपी में अमरोहा से शर्मनाक घटना सामने आई है। साजिद ने ब्यूटी पार्लर चलाने वाली लड़की का रेप किया। युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोप है कि युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन करने और पार्लर में अपने साथ नमाज पढ़ने का दबाव बनाया।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, अमरोहा, संवाददाता।Fri, 31 Jan 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
साजिद ने ब्यूटी पार्लर चलाने वाली लड़की का किया रेप, अश्लील वीडियो बनाया, नमाज पढ़ने का डाला दबाव

अमरोहा में गैर संप्रदाय के युवक ने पार्टनरशिप में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली ईसाई युवती के साथ रेप कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोप है कि गैर संप्रदाय के युवक ने पार्टनरशिप में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली ईसाई युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोप है कि युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन करने और पार्लर में अपने साथ नमाज पढ़ने का दबाव बनाया। पीड़िता ने जब युवक के परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने भी मारपीट की। पुलिस ने मामले में आरोपी के साथ ही उसके भाई व पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पार्टनर को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।

मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया के एक मोहल्ले का है। एफआईआर के मुताबिक यहां रहने वाली ईसाई परिवार की एक युवती की जान पहचान मोहल्ला जोई निवासी साजिद से थी। दोनों का एक-दूसरे के घर भी आना जाना था। कुछ दिन पहले साजिद ने युवती को विश्वास में लेकर उसकी पार्टनरशिप में कस्बे में ब्यूटी पार्लर खोला था। आरोप है कि कुछ दिन पहले साजिद युवती को लेकर अमरोहा शहर में अपनी रिश्तेदारी में गया। जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर उसे अचेत कर दिया और उसके साथ रेप किया। आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। युवती ने जब शारीरिक संबंध बनाने का विरोध किया तो उसने शादी करने का आश्वासन देकर उसे खामोश कर दिया।

ये भी पढ़ें:कानपुर में क्रिकेट कोच ने खिलाड़ी से किया रेप, टिप्स देने के बहाने ले जाता था घर

युवती का आरोप है कि साजिद ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। उससे ब्यूटी पार्लर में नमाज पढ़ने के लिए बोला। जब उसने इसकी शिकायत उसके परिजनों से की तो उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी दी। आखिरकार उसने तहरीर दी।

प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर साजिद के अलावा उसके भाई नासिर व पिता अख्तर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें