Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sahil showed nude video student to teacher his friend also blackmailed him to satisfy his lust

साहिल ने टीचर को दिखाए छात्रा के न्यूड वीडियो, साथी ने भी ब्लैकमेल कर मिटाई हवस

  • कानपुर में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपित शिक्षकों से रात भर पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपित साहिल ने छात्रा को कोल्डड्रिंक में शराब पिलाकर दुष्कर्म करने की बात कबूली।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 9 Nov 2024 11:32 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपित शिक्षकों से रात भर पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपित साहिल ने छात्रा को कोल्डड्रिंक में शराब पिलाकर दुष्कर्म करने की बात कबूली। साथ ही साहिल ने बताया कि उसने अपने साथी टीचर विकास को छात्रा के न्यूड वीडियो दिखाए। साहिल से न्यूड वीडियो की जानकारी पाने के बाद विकास ने भी छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि साहिल ने छात्रा को केशवपुरम के एक फ्लैट में 6 महीने तक बंधक बनाकर गांजा और शराब भी पिलाई गई। आरोपित शिक्षकों ने कुछ और लड़कियों को भी नशेबाजी और प्रेम जाल में फंसा कर गलत काम करने की बात भी कबूली है।

फतेहपुर की छात्रा ने जनवरी 2023 में बर्थडे पार्टी के दौरान इंदिरा नगर के अपार्टमेंट में बुलाकर कोचिंग संस्थान के टीचर साहिल द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही थी। केशवपुरम के फ्लैट में ही साहिल के साथी विकास पोरवाल ने भी छात्र के साथ दुष्कर्म किया था। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि आरोपित दोनों शिक्षकों को जेल भेज दिया गया है। छात्रा का मेडिकल कराकर उसके पुलिस ने बयान भी दर्ज कर लिए हैं। जल्द ही दोनों आरोपितों को रिमांड में लेकर पुलिस छात्रा को कोर्ट में पेश भी करेगी। छात्रा की शिकायत के हर बिंदु पर गहनता से जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाएगी पुलिस

कल्याणपुर पुलिस ने छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित शिक्षक साहिल सिद्दीकी और बर्रा निवासी विकास पोरवाल को शनिवार को जेल भेज दिया। पुलिस जल्द ही दोनों आरोपित शिक्षकों की रिमांड लेकर क्राइम सीन दोहराएगी और घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाएंगी। पुलिस इंदिरा नगर और केशवपुरम के दोनों फ्लैट के सिक्योरिटी गार्ड और पड़ोसियों के बयान भी दर्ज कर रही है।

छात्रा बोली-साहिल बहुत गंदा इंसान है

कल्याणपुर पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने दोनों शिक्षकों की दरिंदगी के कई खौफनाक किस्सों को पुलिस को बताया। छात्रा ने बताया कि साहिल बच्चों से बायो पढ़ने के लिए खुलने की बात को जरूरी बता अश्लीलता की शुरुआत करते थे। साहिल ने ही साथी टीचर विकास पोरवाल को भी मेरे न्यूड वीडियो और दुष्कर्म करने की बात बताई थी। साहिल की शह पर ही विकास पोरवाल ने कई बार मेरा दुष्कर्म किया। साहिल लड़कियों से फ्रेंडली होकर बात करता था। वह कहता था कि बायो ऐसा सब्जेक्ट है जिसके लिए शर्म और हिचक छोड़नी होगी। कोचिंग के बाहर दोनों शिक्षक लड़कियों को चाय पीने का ऑफर देकर दोस्ती बनाते थे। फिर नंबरों का आदान प्रदान कर अपने जाल में फांस लेते हैं।

साहिल की पेन ड्राइव में मिले अश्लील वीडियो

कल्याणपुर पुलिस ने आरोपित शिक्षकों के मोबाइल लैपटॉप पेन ड्राइव को भी जब्त किया है। साहिल के पेन ड्राइव में नाबालिक छात्रा के न्यूड वीडियो और कुछ अन्य अश्लील वीडियो भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें