UP Police Recruitment Exam: 10 साल कम उम्र दिखाकर दे रहा था पुलिस भर्ती परीक्षा, गिरफ्तार
पुलिस भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी 10 साल कम उम्र दिखाकर परीक्षा देने पहुंचा था। बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के बाद भर्ती बोर्ड लखनऊ में उसका यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।
पुलिस भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी 10 साल कम उम्र दिखाकर परीक्षा देने पहुंचा था। बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के बाद भर्ती बोर्ड लखनऊ में उसका यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। लखनऊ से जिला स्तरीय अधिकारियों को जानकारी दी गई, जिसके पास संदिग्ध को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, जेवी जैन कालेज में परीक्षा होने के बाद एक संदिग्ध अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया। बुलंदशहर के रहने वाले संदिग्ध अभ्यर्थी की उम्र के दस्तावेजों में 10 साल का अंतर पाया गया।
आरोपी अभ्यर्थी ने अधिक उम्र होने के बावजूद 10 साल कम उम्र के दस्तावेज तैयार किए गए थे। अधिकारियों के मुताबिक अभ्यर्थी ने जैसे ही बायोमेट्रिक हाजिरी लगाई तो भर्ती बोर्ड लखनऊ में उसका यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। लखनऊ से इनपुट मिलते ही जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परीक्षा केंद्र पहुंचकर अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने अभ्यर्थी से पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही उसके दस्तावेजों की स्थानीय स्तर पर भी जांच की। अभ्यर्थी मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है।
पहले 1992 जन्मतिथि से दे चुका परीक्षा, अब 2002 दिखाई थी जन्मतिथि
अभ्यर्थी की पहली जन्मतिथि 1992 की थी, इसी उम्र के आधार पर 2021 की दरोगा भर्ती दी थी। इसके बाद अब उसने अपनी जन्मतिथि 2002 कर ली।
नाम भी नीरज से बदलकर कर लिया था रवि
अभ्यर्थी ने नाम भी नीरज से बदलकर रवि कर किया अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
सहारनपुर एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि जेवी जैन परीक्षा केंद्र से एक अभ्यर्थी 10 साल कम उम्र दिखाकर परीक्षा दे रहा था। भर्ती बोर्ड लखनऊ से इनपुट मिलने के बाद उसकैबपहले हिरासत में लिया गया, बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।