33 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से युवक झुलसा
Saharanpur News - गंगोह में एक युवक मयंक 33 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। घटना शिव विहार कालोनी में हुई, जहां लाइन बेहद नीचे लटकी हुई थी। स्थानीय लोगों ने मयंक को अस्पताल में भर्ती...
गंगोह जंगल से घास लेकर आ रहा एक युवक 33 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। जिसे तुरन्त निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। घटना गंगोह बाईपास रोड स्थित शिव विहार कालोनी में 33 केवी की विद्युत लाइन बेहद नीचे लटकी होने के कारण 17 वर्षीय किशोर मयंक पुत्र राजकुमार सैनी उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। चींख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पडौस के लोगों ने किशोर को बिजली के चंगुल से छुडाकर निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। घटना से गुस्सायें लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने विद्युत विभाग के साथ साथ जनप्रतिनिधियों से भी कई बार विद्युत लाइन को सही कराने की गुहार लगाई है, मगर किसी ने कोई सुनवाई नही की। नागरिकों ने अविलम्ब बिजली लाईन बदलवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।