Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsYouth Creates Chaos in Gangoh Market While Driving Drunk Video Goes Viral

शराब पीकर कार सवारों ने काटा हंगामा, राहगीर से मारपीट

Saharanpur News - गंगोह में नव वर्ष से पहले कुछ युवकों ने शराब पीकर मेन बाजार में हंगामा किया। राहगीर से मारपीट और अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ। कार चालक ने पुलिस कर्मियों से भी गाली-गलौच की। पुलिस मौके पर पहुंचने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 1 Jan 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on

गंगोह नव वर्ष के आगमन से पूर्व मंगलवार देर रात कार सवार कुछ युवकों द्वारा शराब पीकर मेन बाजार में हंगामा किया। राहगीर से मारपीट करने के अलावा कुछ से अभद्रता करने का वीडियो वायरल हो रहा है। कार में ही शराब पीकर कार को चला रहे कुछ युवकों की रास्ते में ही एक राहगीर से उनकी कुछ कहासुनी व मारपीट की। घटना का वीडियो बनाकर किसी राहगीर ने वायरल कर दिया। वीडियो में कार चालक पुलिस कर्मियों के साथ भी गाली-गलौच करता और राहगीर को भी जुबान निकाल देने की धमकी देता नजर आ रहा है। सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही कार सवार निकल लिए थे। कोतवाली प्रभारी रोजंत त्यागी ने मामले की जानकारी होने की बात बताई और घटना की जांच आरंभ कर दी गई है। एक आरोपी की पहचान तितावी मुज्जफरनगर के मोहित के रुप में हुई बताई जाती है। मामला दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें