Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरYoung Man Returns Dowry of 51 Lakhs Sets Unique Example in Society

एक रुपया-नारियल लेकर शादी, दूल्हे ने 51 लाख टीका रकम लौटाई

खुड़ाना गांव के युवक अभय प्रताप ने दहेज के 51 लाख रुपये दुल्हन पक्ष को लौटाकर एक अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने केवल 1 रुपये और नारियल लेकर समाज के सामने दहेज की बुराई को उजागर किया। इस विवाह को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 24 Nov 2024 12:25 AM
share Share

नानौता नानौता के खुड़ाना गांव निवासी युवक ने दहेज के 51 लाख रुपये वधु पक्ष को लौटाकर 1 रुपया और नारियल लेकर अनूठी मिसाल पेश की है। राजपूत समाज में हुई शादी ने समाज के लिए एक अनूठा उदाहरण पेश किया है। जिसकी पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।

बीती रात क्षेत्र के गांव खुड़ाना निवासी महावीर सिंह पुंडीर के पौत्र अभय प्रताप पुत्र अनिल पुंडीर हरियाणा के करनाल बारात लेकर पहुंचे थे। जहां उनका विवाह गौरा राणा पुत्री अशोक राणा के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। विवाह में टीके में दुल्हन पक्ष की ओर से 51 लाख रुपये दिए गए। जिसे दूल्हे अभय प्रताप तथा उनके परिजनों ने दहेज को एक सामाजिक बुराई बताते हुए बड़ी ही विनम्रता के साथ दुल्हन पक्ष को वापस लौटा दिया। साथ ही दहेज में मात्र नारियल और एक रुपया लेकर समाज के समक्ष एक अनूठी मिसाल पेश की।

----

समाज के लोगों ने की प्रशंसा

दूल्हा अभय प्रताप एमबीए रियल एस्टेट से पास करने के बाद रियल एस्टेट का व्यापार करता है। दूल्हे के पिता अनिल पुंडीर ने बताया कि विवाह में दुल्हन ही वास्तविक दहेज है और इस बात को चरितार्थ करने में पूरा परिवार प्रसन्न हैं। विवाह समारोह में शामिल हुए पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर, राजपूत सभा के अध्यक्ष डा विक्रम सिंह पुंडीर, पूर्व अध्यक्ष रामभूल सिंह, नेत्रपाल सिंह चौहान, राकेश पुंडीर और अमित पुंडीर आदि सहित क्षेत्रवासियों ने उनके इस कदम की जमकर सराहना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें