योगासन प्रतियोगिता में एसवीएम मुजफ्फरनगर विजेता
सहारनपुर के मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में महाविद्यालय योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला वर्ग में एसवीएम कॉलेज मुजफ्फरनगर ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि एसडी कॉलेज और गोचर महाविद्यालय क्रमशः...
सहारनपुर। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में महाविद्यालय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने सभी खिलाड़ियों को शुभाशीष प्रदान कर और परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। समन्वयक प्रोफेसर विनोद कुमार आयोजन सचिव प्रोफेसर आरके गुप्ता के अलावा विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत फूल गुलदस्ता एवं माल्यार्पण कर किया। अंत में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निर्धारण मंडल में मुख्य रेफरी की भूमिका में आचार्य भीम रेफरी की भूमिका में जयदीप राठौर शोभा, आदित्य लंबा, निशा, शिवानी की अहम भूमिका रही। महिला वर्ग में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर, एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर, एस वी एम कॉलेज मुजफ्फरनगर, जेवी जैन कॉलेज सहारनपुर, गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारान, दिशा भारती कॉलेज सहारनपुर ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर, एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर, एस वी एम कॉलेज मुजफ्फरनगर, दिशा भारती कॉलेज सहारनपुर ने भाग लिया।
महिलाओं ने किया शानदार प्रदर्शन
महिला वर्ग में एसवीएम कॉलेज मुजफ्फरनगर विजेता रही। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उनकी तरफ तनु, राधिका पाल, रुचि, सुहानी ,इशिका और तनु उपाध्याय द्वितीय स्थान की ट्रॉफी एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर को दी गई उनके खिलाड़ी शगुन त्यागी, प्रियांशी ,वर्णिका, हिमानी आंचल तथा लुसि रहे तृतीय स्थान के लिए गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारान ने हासिल किया उनके खिलाड़ी रश्मि, निशा चंद्र ,भावना, निकिता तथा निशा रहे। विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक प्रोफेसर प्रवीण काद्यान्न डॉक्टर नीतू कुमार डॉक्टर हरवीर सिंह चौधरी प्रोफेसर पररविंद कुमार आदि रहे। संचालन डॉक्टर संदीप गुप्ता ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।