विश्व कैंसर दिवस : कैंसर मरीजों की सांसें सहेज रहा आयुष्मान
Saharanpur News - कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि हर साल इस बीमारी से काफी लोगों की मौत हो जाती है। दरअसल, कैंसर में शरीर...
कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि हर साल इस बीमारी से काफी लोगों की मौत हो जाती है। दरअसल, कैंसर में शरीर की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती है और वह टयूमर का रूप ले लेती है। लेकिन जब से आयुष्मान भारत योजना शुरू हुई तो कैंसर पीड़ितों के लिए वरदान साबित हुई।
गुरुवार को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाएगा। कैंसर की जागरुकता के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत 23 सितंबर 2018 को हुई। इस योजना के तहत लाभार्थी को पांच लाख रुपये का निशुल्क इलाज किया जाता है। जिले में आयुष्मान भारत योजना कैंसर पीड़ितों के वरदान साबित हुई है।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना से 45 अस्पतालों को जोड़ा गया है। इसमें 24 राजकीय अस्पताल और 21 निजी अस्पताल जुड़े हुए हैं। कैंसर के 150 ऐसे मरीज हैं, जिनका इलाज आयुष्मान योजना के तहत चल रहा है। छुटमलपुर में जीवन ज्योति अस्पताल में कैंसर पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। यहां के अलावा देहरादून स्थित जौलीग्रांट, ऋषिकेश एम्स और बराड़ा के मेडिकल कॉलेज में भी जिले के कैंसर पीड़ितों का उपचार किया जा रहा हैं। आयुष्मान योजना कैंसर पीड़ितों के लिए संजीवनी बन रही है।
-वर्जन
आयुष्मान योजना के तहत जिले में 150 कैंसर पीड़ितों का इलाज कराया जा रहा हैं। इनका इलाज जीवन ज्योति अस्पतान छुटमलपुर के अलावा देहरादून, ऋषिकेश और बराड़ा मेडिकल कॉलेज में हो रहा है।
डॉ. सुशील गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोर्डिनेटर, आयुष्मान योजना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।