कोरोना से महिला की मौत, रिकॉर्ड 94 कोरोना पॉजिटिव मिले

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। सोमवार को कोविड अस्पताल में एक महिला की कोरोना से मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 11 Aug 2020 04:04 AM
share Share

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। सोमवार को कोविड अस्पताल में एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। जबकि रिकॉर्ड 94 कोरोना के नए केस मिले हैं। वहीं, 31 संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीती और घर लौट आएं। अब तक कोरोना से 26 मौत हो चुकी हैं। 1641 कोरोना पॉजिटिव आ गए। 885 मरीज स्वस्थ हो गए। अब 756 एक्टिव केस शेष बचें हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, मिशन कंपाउंड निवासी 70 वर्षीय महिला हाल ही में कोरोना संक्रमित हुई। जिसके बाद उन्हें कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। महिला के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। जिसके चलते महिला ने सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया।

कुछ देर बाद शव को एंबुलेंस में भेजकर परिजनों को सौंप दिया।वहीं, कोरोना पॉजिटिव जवाहर पार्क, अहमद बाग, धोबी वाली गली, न्यू आवास विकास, गोपाल नगर, गोविंद नगर, खानआलमपुरा, पीडब्लूडी कालोनी, आशीर्वाद विहार, कोरी माजरा, चर्च कंपाउंड, शिव विहार, मनोहरपुर, नवीन नगर, शारदा नगर, सम्राट विक्रम कालोनी, प्रकाश पुरम, जफर नवाज, बेरीबाग, चंद्र नगर, दिल्ली रोड आदि के रहने वाले है।

इनके अलावा सीएचसी देवबंद, टीचर कालोनी, गुनारसी में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लाखनौर, गंगोह आदि में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके साथ ही 31 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी। कोविड अस्पताल फतेहपुर, राजकीय मेडिकल कॉलेज और ग्लोकल मेडिकल कॉलेज से कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें