बुखार की चपेट में आने से युवती की मौत

गांव में तेज बुखार के चलते किशोरी की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। गांव मे दर्जनों महिलाएं पुरुष व बच्चे बुखार की चपेट में आए हुए हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 5 Nov 2020 03:13 AM
share Share

सहारनपुर/खेड़ा अफगान। संवाददाता

गांव में तेज बुखार के चलते किशोरी की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। गांव मे दर्जनों महिलाएं पुरुष व बच्चे बुखार की चपेट में आए हुए हैं जिन का इलाज प्राइवेट चिकित्सकों के यहां चल रहा है। ग्रामीणों ने गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाने की मांग की है।

गांव खेड़ा अफगान निवासी जयप्रकाश ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री मुस्कान को 3 दिन पहले बुखार हुआ था जिसका इलाज निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। बुधवार की सुबह स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण बुखार बढ़ता गया तथा तेज बुखार के चलते उसकी मृत्यु हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। इसके अलावा गांव में बुखार ने अपने पांव पसारे हुए हैं बुखार से हुई मौत से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने गांव में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे बुखार के रोगियों के कारण गांव में फॉगिंग व स्वास्थ्य कैंप लगाकर खून की जांच कर दवाई वितरित करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें