उधार का पैसा अदा न करने पर पति को किया अगवा
कोतवाली बेहट क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया है कि गांव धतौली के कुछ लोगों ने उसके पति को उधार के पैसे न लौटाने के कारण अगवा कर लिया। महिला ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसका पति...
कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव लंडौरा जुन्नारदार निवासी एक महिला ने कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धतौली के कुछ लोगों पर उधार के पैसे न लौटने पर उसके पति को अगवा करने का आरोप लगाया हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
पुलिस को दी गई तहरीर में गांव लंडोरा जुन्नादार निवासी साहिन ने बताया की उसका पति जावेद विगत 15सितंबर की सुबह विकास नगर काम करने के लिए घर से गया था। कुछ देर बाद उसका फोन आया कि उसने गांव धतौली निवासी किसी भक्ति से 53 हजार रुपए उधार लिए थे। समय पर न लौटने के कारण वह उसे रास्ते से उठाकर अपने गांव ले गए है। पति की बात सुनकर महिला ने किसी से 50 हजार रुपए लेकर उन्हें देते हुए 3हजार रुपए विकास नगर से मलिक अरविंद कुमार द्वारा उनके खाते में डलवा दिए थे। आरोप है कि पैसे अदा करने के बाद भी उसका पति आज तक घर नहीं पहुंचा और फोन भी बंद जा रहा हैं। महिला ने पति की सहकुशल बारामंदगी की मांग की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।