वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों के चालान काटे
Saharanpur News - यदि आप वाहन चलाते समय मोबाइल बात करते हैं तो यह खबर जरुर पढ़ लीजिएगा। गुरुवार को वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना महंगा सात चालकों को महंगा पड़...
यदि आप वाहन चलाते समय मोबाइल बात करते हैं तो यह खबर जरुर पढ़ लीजिएगा। गुरुवार को वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना महंगा सात चालकों को महंगा पड़ गया। गुरुवार को संभागीय परिवहन और यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान सीट-बेल्ट, हेलमेट न लगाने वाले 85 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसी तरह 75 वाहनों को ओवरस्पीड में चालान किया गया।
वहीं, हसनपुर चुंगी, दिल्ली रोड, अम्बाला रोड, टपरी-नागल रोड, राकेश कैमिकल चैकी देहरादून रोड पर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। गागलहेड़ी, छुटमलपुर, फतेहपुर, कलसीया चैराहा, बेहट तथा मां शाकुम्भरी मंदिर के निकट पंपलेट बांटे। इसमें एसपी ट्रेफिक प्रेमचंद, आरटीओ प्रशासन कपिल देव सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन आरपी मिश्रा, सीओ बेहट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बेहट शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।