Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsWhen someone becomes Nirbhaya just candle march

जब कोई निर्भया बनेगी तो बस कैंडल मार्च कर लेंगे...

Saharanpur News - जब कोई निर्भया बनेगी तो बस कैंडल मार्च कर लेंगे...। जी हां कुछ ऐसा ही दिल को झकझोर देना वाला पोस्ट मरने से पहले पैरा मेडिकल की छात्रा ने लिखा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 18 April 2021 03:22 AM
share Share
Follow Us on

जब कोई निर्भया बनेगी तो बस कैंडल मार्च कर लेंगे...। जी हां कुछ ऐसा ही दिल को झकझोर देना वाला पोस्ट मरने से पहले पैरा मेडिकल की छात्रा ने लिखा था। पैरा मेडिकल छात्रा ने परिजनों के प्रताड़ित करने की शिकायत भी थाने में की थी। इतना ही नहीं पुलिस के सामने मां ने बेटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली थी। पर पुलिस ने पूरे मामले में लीपापोती ही कर डाली।

थाना सदर बाजार क्षेत्र के न्यू आवास विकास में 13 अप्रैल को पैरा मेडिकल की छात्रा अंबिका लोबरा ने मामा के घर में आत्मदाह कर लिया था। छात्रा का छह साल पहले पति से तलाक हो चुका था और वो मायके में न रहकर अपने मामा के घर में रह रही थी। आत्मदाह के मामले में पुलिस ने लीपापोती कर डाली। दरअसल अंबिका ने मरने से पहले फेसबुक के माध्यम से अपने पर गुजर रहे हालात को बंया किया था। अंबिका ने लिखा था कि जिस लड़की के चरित्र को खराब बताया जाता है क्या वो कभी सर उठा कर रह पाएंगी और क्या वो बाहर अकेली सुरक्षित है। किसी लड़की के बारे में अफवाह फैलाकर उसके बारे में चार बाते करेंगे। अंत में लिखा था कि कितने संघर्ष बाकी हैं उस लड़की के लिए। ताकि वो इज्जत से अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी जिंदगी जी सकें।

-परिजनों पर प्रताड़ित करने की शिकायत भी की थी

मरने से ठीक एक दिन पहले पैरा मेडिकल की छात्रा ने थाने में शिकायत की थी। अंबिका ने आरोप लगाया था कि उसके परिजन उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। अंबिका ने शिकायत में कहा था कि उसे गलत काम के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है। पुलिस ने थाने में परिजनों के साथ समझौता करा दिया। छात्रा की मां से लिखित में लिया गया कि वो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेती है।

उधर इंसपेक्टर सदर बाजार हरेन्द्र सिंह ने बताया कि छात्रा ने थाने में परिजनों की शिकायत की थी। इस मामले में छात्र की मां को थाने बुलाया गया था। उस दौरान दोनों में समझौता हो गया था। आखिर छात्रा ने किन परिस्थितियों में आत्म हत्या की, इस मामले में जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें