जलभराव की समस्या अतिक्रमण हटाकर खुदाई का कार्य शुरू
जलभराव की समस्या अतिक्रमण हटाकर खुदाई का कार्य शुरू
खेड़ा अफगान। संवाददाता
गांव में पिछले कई सालों से चली आ रही जलभराव की समस्या को देखते हुए एसडीएम नकुड के हस्तक्षेप के बाद गांव में बने तालाब से अतिक्रमण हटाकर खुदाई का कार्य शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीण गदगद हैं।
नकुड़ थाना अंतर्गत के गांव मछरहेडी में बीचो-बीच स्थित तालाब के ओवरफ्लो हो जाने तथा पानी की निकासी ना होने के कारण गांव की गलियों सहित प्राथमिक विद्यालय धार्मिक स्थल आदि में हर समय पानी भरा रहता था। ग्रामीणों के घरों में सांप, बिच्छू, कीड़े, मकोड़े आदि खतरनाक जीव निकलते रहते थे जिससे ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया था।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीएम नकुड ने घटना का संज्ञान लेते हुए तालाब के पानी को निकलवा कर तालाब की खुदाई का कार्य शुरू करने के आदेश दे दिए थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए ग्राम प्रधान ने टुल्लू पंप की सहायता से गांव में बने तालाब का पानी निकलवा कर अतिक्रमण मुक्त कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।