Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsViolent Dispute Among Women in Kuralki Village Leads to Injuries

बच्चों के विवाद में मारपीट, सास-बहू घायल

Saharanpur News - देवबंद के गांव कुरलकी में बच्चों के विवाद के कारण महिलाओं में मारपीट हुई। इस घटना में सास-बहू घायल हो गईं, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। एक पड़ोसी महिला ने पीड़ित के बेटे पर हमला किया और बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 28 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के विवाद में मारपीट, सास-बहू घायल

देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरलकी में बच्चों के विवाद में महिलाओं में हुई मारपीट सास-बहू घायल हो गईं। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। गांव कुरलकी निवासी रवि कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र वेदिस (5) पडोस के बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके चलते पड़ोसी महिला ने उसके पुत्र के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उसने पुलिस को भी बुला लिया। उसके बाद जिम्मेदार लोगों ने समझौता करा दिया। लेकिन उसके बावजूद उक्त महिला अपनी बेटियों को लेकर उसके घर में आ धमकी और अभद्रता करते हुए मारपीट करते हुए उसकी पत्नी मोनिका और मां को घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि आरोपी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गईं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें