Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsViolent Attack Over Chow Mein Dispute in Kheda Afghan Village
चाऊमीन न खिलाने पर दुकानदार पर लाठी डंडों से हमला
Saharanpur News - अंबेहटा गांव खेड़ा अफगान में चाऊमीन ना मिलने पर गुस्साए 8-10 युवकों ने चाऊमीन की रेडी संचालक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर पांच युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 19 March 2025 01:46 AM

अंबेहटा गांव खेड़ा अफगान में चाऊमीन ना खिलाने से नाराज 8,10 लोगों ने चाऊमीन की रेडी संचालक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर पांच युवकों के खिलाफ करवाई की मांग की है ।
गांव खेड़ा अफगान में अश्वनी चाऊमीन की रेडी लगता है एक युवक रात्रि में चाऊमीन खाने के लिए जब उसकी रेडी पर पहुंचा तो चाऊमीन खत्म होने पर चाऊमीन देने से मना कर दिया, जिससे गुस्साए व्यक्ति ने अपने साथ आठ लोगों के साथ अश्वनी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। घायल अश्वनी ने पुलिस से हमलावरो पर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।