मुकदमे के विरोध में पुलिस लाइन में भीम आर्मी का प्रदर्शन
बेहट क्षेत्र में श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के बीच हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गलत मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और...
बेहट क्षेत्र में स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं के बीच हुई मारपीट में मुकदमा दर्ज होने का मामला तूल पकड़ रहा है। भीम आर्मी जयभीम संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गलत मुकदमा दर्ज करने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस लाइन में प्रदर्शन कर मुकदमें को वापस लेने की मांग की है। बीते मंगलवार को भागूवाला में मां शाकुंभरी देवी यात्रा से लौट रहे शामली के श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसे लेकर बेहट थाने में पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया था। इस पर भीम आर्मी जय भीम के जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम के नेतृत्व में पुलिस लाइन पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गलत मुकदमा दर्ज करने का आरेाप लगाया है। उन्होंने मुकदमों को वापस लेने के आरोप लगाए हैं। इस दौरान संदीप, सौरभ, शुभम मौर्य, अजय नौटियाल, संजू धारीवाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।