Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरViolence Erupts in Behat as Local Residents Clash with Devotees Bhim Army Protests Against Police

मुकदमे के विरोध में पुलिस लाइन में भीम आर्मी का प्रदर्शन

बेहट क्षेत्र में श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के बीच हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गलत मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 14 Sep 2024 11:16 PM
share Share

बेहट क्षेत्र में स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं के बीच हुई मारपीट में मुकदमा दर्ज होने का मामला तूल पकड़ रहा है। भीम आर्मी जयभीम संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गलत मुकदमा दर्ज करने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस लाइन में प्रदर्शन कर मुकदमें को वापस लेने की मांग की है। बीते मंगलवार को भागूवाला में मां शाकुंभरी देवी यात्रा से लौट रहे शामली के श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसे लेकर बेहट थाने में पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया था। इस पर भीम आर्मी जय भीम के जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम के नेतृत्व में पुलिस लाइन पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गलत मुकदमा दर्ज करने का आरेाप लगाया है। उन्होंने मुकदमों को वापस लेने के आरोप लगाए हैं। इस दौरान संदीप, सौरभ, शुभम मौर्य, अजय नौटियाल, संजू धारीवाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें