श्रद्धालुओं में हुए फायरिंग में 15 नामजद समेत 40 के खिलाफ मुकदमा
बेहट क्षेत्र में मां शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और युवकों के बीच विवाद हुआ। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें पथराव और फायरिंग के आरोप हैं। घायल युवक के...
बेहट। बेहट क्षेत्र में मां शाकंभरी देवी जा रहे श्रद्धालुओं और क्षेत्र के युवकों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगों को नामजद करते हुए 40 से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी पर पथराव और फायरिंग करने के आरोप हैं। उधर, गोली लगने से घायल युवक के परिजनों ने भी अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बीते मंगलवार को बेहट क्षेत्र के गांव पांजुवाला में शामली के थानाभवन से मां शाकंभरी देवी के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं का क्षेत्र के युवकों के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया था। एक युवक ने फायरिंग कर दी थी। जिसमें गोली लगने से बाइक सवार युवक घायल हो गया था।
इसके मौके पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दरोगा रोबिल्स की तहरीर पर थाना बेहट में 15 लोगों संजय नौटियाल पुत्र सुरेश नौटियाल निवासी खालासा थाना बेहट, सावन पुत्र समय सिंह निवासी खालासा थाना बेहट, अनुज पुत्र राजकुमार उर्फ डोला निवासी बेहट, नारायण निवासी मिरगपुर पांलुवाला, अमन पुत्र सुमेरचंद, सुरेश पुत्र मीर सिंह, रोहित पुत्र अमरनाथ, अमित पुत्र मामचंद, सुमित पुत्र धारा निवासी मिरगपुर पांजुवाला, महावीर पुत्र शिवचरण निवासी घंटोवाला मंदिर वार्ड आठ कस्ब थाना भवन शामली, आदेश पुत्र बिशंबर थानाभवन शामली, सागर मुत्र मुकेश निवासी नवीपुर कस्ब थाना भवन, शुभम पुत्र आोक निवासी सराय कस्बा थानाभवन, आदित्य सैनी पुत्र श्याम सिंह निवासी रोगन गरान कस्बा थानाभवन शामली व 40 से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घायल युवक के परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
झगड़ में गोली लगने से एक युवक अंकित घायल हो गया था। घायल युवक के भाई मोनू निवासी कस्बागड़ थाना मिर्जापुर ने थाना बेहट में अज्ञात लोगों पर गोली मारने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
वर्जन.....
बेहट क्षेत्र में श्रद्धालुओं के बीच हुए विवाद को लेकर बेहट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें 15 को नामजद करते हुए 40 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है। -अभिमन्यु मांगलिक, एसपी सिटी सहारनपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।