Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsViolence Against Doctors in Saharanpur Medical College Emergency Room

मेडिकल कॉलेज में इलाज को लेकर डॉक्टरों से मारपीट

Saharanpur News - सरसावा राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक सड़क दुर्घटना के बाद घायल मरीजों के तीमारदारों ने इमरजेंसी में तैनात तीन डॉक्टरों के साथ मारपीट की, जिससे सभी डॉक्टर घायल हो गए। इस घटना के कारण इमरजेंसी सेवाएं ठप हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 April 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में इलाज को लेकर डॉक्टरों से मारपीट

सरसावा राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए मरीजों के तीमारदारों ने इमरजेंसी में तैनात तीन डॉक्टरों के साथ मारपीट की, जिसमें तीनों चिकित्सक घायल हो गए। इमरजेंसी में अचानक हुई हाथापाई से वहां भर्ती मरीजों में भगदड़ मच गई। इस बीच कुछ घंटे के लिए स्वास्थ्य सेवाएं ठप रही।

रविवार सुबह 9:40 बजे पर सरसावा के गांव भटपुरा निवासी नावेद (16) पुत्र नवाब मियां बाइक पर सवार होकर यमुनानगर से अपने गांव में आ रहा था। वह जब गांव समसपुर के निकट पहुंचा तो सामने से आ रही बाइक से इसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने मरीज का इलाज शुरू किया। चिकित्सकों ने मरीज के साथ आए परिजनों से कहा कि नावेद की हालत गंभीर है, इसे खून की उल्टी आई है और कान से खून बह रहा है। ऐसे में सीटी स्कैन होना जरूरी है। इसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर भी करना पड़ सकता है। आरोप है कि यह सुनते ही परिजनों ने डॉक्टरों के साथ हाथापाई करते हुए कुर्सियां उठाकर मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसमें डॉ. अरविंद पाठक, डॉ. हर्षित, डॉ. शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। यह नजारा देख वहां भर्ती मरीजों में भगदड़ मच गई। मरीजों के साथ आए तीमारदारों ने भी मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

---

डॉक्टर कुश ने दी थाने में तहरीर, जांच शुरू

डॉक्टर कुश चौहान ने मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पर तहरीर देते हुए मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

---

घटना के बाद देखते ही देखते इमरजेंसी छोड़ भागे मरीज

चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के बाद डॉक्टरों ने काम करना बंद कर दिया। इसका असर इमरजेंसी में भर्ती मरीजों पर पड़ा। मरीजों के तीमारदार अपने-अपने मरीजों की छुट्टी कराकर ले गए।

----

वर्जन

डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है। डॉक्टर के साथ इस तरह का व्यवहार उसके तीमारदारों को नहीं करना चाहिए। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर आई है मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

डॉक्टर सुधीर राठी, प्रिंसिपल

चिकित्सकों की सुरक्षा होगी होमगार्ड के हाथों में

प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर राठी ने डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद बताया कि घटना को देखते हुए डीएम से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में होमगार्ड की तैनाती कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि हमने अपने स्तर से भी शासन से 110 सुरक्षा गार्ड की मांग की है जो जल्द ही हमें मिल जाएंगे। उन्होंने दो टूक कहा कि इमरजेंसी में आने वाले या वार्ड में भर्ती होने वाले मरीज के साथ केवल एक ही तीमारदार रहेगा।

----

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर भी अपने व्यवहार में करें बदलाव

इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी के दौरान पिटाई में घायल हुए डॉक्टरों (पीजी जेआर) से वार्ड में मुलाकात की तथा उनका हाल जाना। उन्होंने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि मेडिकल प्रशासन उनके साथ है उनके साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। जिन लोगों ने पिटाई की है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक भी अपने व्यवहार में बदलाव करें हमें पढ़ाई के दौरान सबसे पहले यही सिखाया जाता है।

-----

ठप हुई स्वास्थ्य सेवाएं, घंटों बाद हुई बहाल

इमरजेंसी में डॉक्टरों के साथ मारपीट होने के बाद इमरजेंसी सहित अन्य वार्ड में भर्ती मरीजों की सेवाएं ठप हो गई। पूरा इमरजेंसी वार्ड खाली हो गया। इसका पता जब प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर राठी को लगा तो उन्होंने समस्त स्टाफ को अपने-अपने वार्ड में भर्ती मरीजों का इलाज करने के कड़े आदेश देते हुए कहा कि डॉक्टर का पहला काम भर्ती मरीजों का इलाज करना है। उन्होंने चिकित्सकों को समझा बुझाकर चिकित्सीय सेवाएं शुरू कराई।

---

सरसावा सीएचसी पर हुआ घायल डॉक्टरों का मेडिकल

इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों की पिटाई के बाद तीनों चिकित्सकों का मेडिकल दोपहर बाद सरसावा सीएचसी पर हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें