Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरVideo calling can be done from patients admitted in wards

वार्ड में भर्ती मरीज तीमारदारों से कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने वार्ड में भर्ती मरीजों को मंगलवार की देर शाम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा देनी शुरू की है। वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 20 May 2021 04:10 AM
share Share

सरसावा। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने वार्ड में भर्ती मरीजों को मंगलवार की देर शाम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा देनी शुरू की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तीमारदार वार्ड में भर्ती अपने परिजन से सीधे बात कर सकेंगे और उनका हाल-चाल भी जान सकेंगे।

अब से पहले वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदारों की शिकायत लगातार आ रही थी कि वार्ड में भर्ती हमारे मरीज की क्या हालत है उसकी तबीयत कैसी है के बारे में मेडिकल कॉलेज का स्टाफ कोई जानकारी नहीं देता है। वार्ड में भर्ती मरीज यह तक नहीं बता पा रहे हैं कि उन्हें खाने पीने में क्या चाहिए और क्या नहीं? उनका ऑक्सीजन लेवल कितना है, वार्ड में डॉक्टर प्रतिदिन राउंड पर आ रहे हैं या नहीं। कोरोना से संक्रमित मरीजों की लगातार हो रही मौत के बाद मेडिकल कॉलेज के बाहर बैठे तीमारदारों के मन में दिन रात यह सवाल कचोटता रहता था कि वार्ड के अंदर उनका मरीज किस हालत में है। इन सभी सवालों का निस्तारण करते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद त्रिवेदी ने मंगलवार की देर शाम मोबाइल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा शुरू की है। डॉक्टर त्रिवेदी में बताया कि वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजो की सुविधा को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चालू की है। अब वार्ड में भर्ती मरीज अपने तीमारदारों से व तीमारदार अपने मरीज से सीधी बात कर उसका हाल-चाल जान सकेंगे। ओपीडी के बाहर अपने एक कर्मचारी को एंड्रॉयड फोन देकर बैठा दिया है। वह बारी बारी से वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से सीधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कराएगा। यदि वार्ड में भर्ती कोई भी मरीज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीमारदारों से वार्ड में हो रही असुविधा की शिकायत करेगा तो उसका निस्तारण भी कॉलेज प्रशासन कुछ ही समय में करा देगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा चालू होने के बाद तीमारदारों ने कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें