संदिग्ध से गाड़ियां बरामद
Saharanpur News - पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति की निशानदेही पर बिना नंबर प्लेट के छोटे हाथी व चोरी के एक थ्री व्हीलर सहित पकड़ लिया। पकड़े गए...
सरसावा। पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति की निशानदेही पर बिना नंबर प्लेट के छोटे हाथी व चोरी के एक थ्री व्हीलर सहित पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
बुधवार की दोपहर बाद थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार अंबाला रोड पर हरियाणा की ओर से आने जाने वाले संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। कि तभी उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व जिंदा कारतूस एक चोरी किया हुआ ऑटो थ्री व्हीलर, एक टाटा एस छोटा हाथी फर्जी नंबर प्लेट लगा बरामद हुआ। थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस हिरासत में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम टीनू पुत्र सुमेर चंद निवासी मोहल्ला हरिजनान कस्बा सरसावा बताया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।