Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsVarnik returned to village after 14 days of surveillance in Delhi

दिल्ली में 14 दिन की निगरानी के बाद गांव लौटा वर्णिक

Saharanpur News - चीन में नौकरी कर रहे नानौता निवासी युवक शुक्रवार को अपने घर लौट आया। युवक को अपने बीच देखकर परिजन बेहद खुश है। चीन से आने के बाद युवक को 14 दिन दिल्ली आर्मी कैम्प में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 13 March 2020 11:21 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में 14 दिन की निगरानी के बाद गांव लौटा वर्णिक

चीन में नौकरी कर रहे नानौता निवासी युवक शुक्रवार को अपने घर लौट आया। युवक को अपने बीच देखकर परिजन बेहद खुश है। चीन से आने के बाद युवक को 14 दिन दिल्ली आर्मी कैम्प में रहा।

नानौता के गांव चौरा निवासी वर्णिक चौधरी चीन में नौकरी करता है। कोरोना वायरस के चलते वर्णिक समेत करीब 125 भारतीयों को स्पेशल विमान से वतन लाया गया था। दिल्ली आने पर वर्णिक को 14 दिनों तक आर्मी कैम्प में रखा गया। यहाँ 14 दिन तक वर्णिक का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। डॉक्टरों की टीम ने लगातार वर्णिक का स्वास्थ्य परीक्षण करती रही, लेकिन कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले। शुक्रवार को 14 दिन पूरे होने पर वर्णिक को घर भेज दिया। इससे पहले ही वर्णिक ने अपने घर सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन रेलवे स्टेशन पर आए गए। यहां से वर्णिक को परिजन अपने साथ घर ले आएं। परिजनों ने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वर्णिक ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक है। वर्णिक को अपने बीच पाकर परिजन बेहद खुश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें