टीकाकरण अभियान में सहयोग की अपील
देवबंद में स्वास्थ्य विभाग ने दारुल उलूम के प्रबंधन और कर्मचारियों के साथ टीकाकरण, मीजल्स रूबेला कैंपेन और पोलियो कार्यक्रम पर बैठक की। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने सहयोग की अपील की। यूनिसेफ के अमित...
देवबंद स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को दारुल उलूम के प्रबंधतंत्र एवं कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन कर नियमित टीकाकरण, मीजल्स रूबेला कैंपेन एवं पोलियो प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने उनसे टीकाकरण अभियान में सहयोग के लिए अपील करने का आह्वान भी किया।
दारुल उलूम परिसर में स्वास्थ्य विभिाग की बैठक में यूनिसेफ के जिला समन्वयक अमित शर्मा ने बताया कि समय से बच्चे का टीकाकरण कर दिया जाए तो 12 जानलेवा बीमारियों से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित किया जा सकता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने नियमित टीकाकरण के बारे में अहम जानकारी दी। बैठक में मौजूद सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने लोगों की आशंकाओं के जवाब देते हुए बताया कि आगामी 25 से 6 दिसंबर तक इमेज रूबेला केचअप कैंपेन देवबंद, सढोली कदीम और सहारनपुर सिटी ब्लॉक मे चलाया जाएगा। साथ ही 8 दिसंबर को पोलियो बूथ का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान डा. मतलूब अहमद, बीएमसी ममता कुमारी, रिहान कासमी और डा. उबैदुल्लाह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।