13 नवंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगें शिक्षक
Saharanpur News - गंगोह में मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष पवन सिंह राठौड़ ने 13 नवंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की घोषणा की। यह प्रदर्शन महासंघ की विभिन्न मांगों को लेकर होगा। बैठक...
गंगोह। मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ उत्तर प्रदेश की ब्लॉक इकाई की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष पवन सिंह राठौड़ ने 13 नवंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। अनीता देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज कम्हेडा में आयोजित बैठक में राठौड़ ने बताया कि उक्त धरना प्रदर्शन महासंघ द्वारा बीएसए, डीआईओएस कार्यालय और प्रदेश स्तर की विभिन्न मांगों को लेकर किया जाएगा। अध्यक्षता जिला संरक्षक सोमवीर शर्मा और संचालन ब्लॉक अध्यक्ष ओमपाल सैनी ने किया। तहसील अध्यक्ष विजयपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रोहतास कुमार, दिनेश कुमार और सुरेश चंद्र सैनी सहित 32 विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।