Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsUttar Pradesh Power Corporation Issues Tender for Privatization of Discoms Amidst Protests

विद्युत निगम के जूनियर इंजीनियर्स ने निजीकरण पर जताया विरोध

Saharanpur News - सहारनपुर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्काम के निजीकरण के लिए निविदा जारी की है। जूनियर इंजीनियर्स ने निविदा रद्द करने की मांग की है और आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 16 Jan 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल डिस्काम का निजीकरण करने के लिए ट्राजेशन कंसलटेंट की नियुक्ति के लिए निविदा जारी की है। जूनियर इंजीनियर की बैठक में निविदा को रद्द करने की मांग की और मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन सहारनपुर के संरक्षक इंजीनियर ए के शर्मा शर्मा ने कहा कि मार्च 2018 और अक्टूबर 2020 में समझौता के तहत सहमति बनी थी कि ऊर्जा क्षेत्र में कहीं भी निजीकरण की कार्यवाही नहीं की जाएगी। संगठन के सभी सदस्य 16 से 18 जनवरी तक काली पट्टी बांधकर अपने विभागीय कार्य संपादित करेंगे और प्रतिदिन शाम पांच बजे से छह बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा आयोजित करेंगे। बैठक में संगठन के राकेश कुमार, बी के कश्यप,अश्विनी चौबे, जितेंद्र कुमार, राजू यादव, प्रिंस जायसवाल, सूर्यभान प्रजापति , श्याम बली आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें