विद्युत निगम के जूनियर इंजीनियर्स ने निजीकरण पर जताया विरोध
Saharanpur News - सहारनपुर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्काम के निजीकरण के लिए निविदा जारी की है। जूनियर इंजीनियर्स ने निविदा रद्द करने की मांग की है और आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन के...
सहारनपुर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल डिस्काम का निजीकरण करने के लिए ट्राजेशन कंसलटेंट की नियुक्ति के लिए निविदा जारी की है। जूनियर इंजीनियर की बैठक में निविदा को रद्द करने की मांग की और मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन सहारनपुर के संरक्षक इंजीनियर ए के शर्मा शर्मा ने कहा कि मार्च 2018 और अक्टूबर 2020 में समझौता के तहत सहमति बनी थी कि ऊर्जा क्षेत्र में कहीं भी निजीकरण की कार्यवाही नहीं की जाएगी। संगठन के सभी सदस्य 16 से 18 जनवरी तक काली पट्टी बांधकर अपने विभागीय कार्य संपादित करेंगे और प्रतिदिन शाम पांच बजे से छह बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा आयोजित करेंगे। बैठक में संगठन के राकेश कुमार, बी के कश्यप,अश्विनी चौबे, जितेंद्र कुमार, राजू यादव, प्रिंस जायसवाल, सूर्यभान प्रजापति , श्याम बली आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।