पिछले सत्र के सापेक्ष हाइस्कूल में घटे पंजीकरण, इंटर में बढ़े
सहारनपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के विद्यार्थियों की संख्या घट गई है, जबकि इंटर के पंजीकरण में बढ़ोतरी हुई है। इस बार 72573 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 2,355 अधिक...
सहारनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल के विद्यार्थियों की संख्या घट गई, जबकि इंटर के पंजीकरण में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। पिछली बार हाईस्कूल में जहां 38 हजार से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत थे वहीं इस बार संख्या 35 हजार है। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। इस बार कुल 72573 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। पिछले सत्र के मुकाबले ये संख्या बढ़ गई है। पिछली बार बोर्ड परीक्षा में 70,218 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस बार लगभग 2,355 विद्यार्थियों का पंजीकरण बढ़ा है। वहीं हाईस्कूल में विद्यार्थियों के पंजीकरण घट गए हैं। हालांकि, इसमें सबसे बड़ा बदलाव हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पंजीकरण में देखने को मिला। खासतौर पर छात्रों की बढ़ती संख्या कला, विज्ञान और वाणिज्य में इंटरमीडिएट करने के लिए उत्साहित दिख रही है, वहीं हाइस्कूल स्तर पर पंजीकरण में कमी की वजह कक्षा 9 और 10 में छात्रों की संख्या हो सकती हैं।
वर्जन.......
इस बदलती पंजीकरण प्रवृत्ति के बावजूद, शिक्षा विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि दोनों स्तरों पर विद्यार्थियों को समान रूप से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और परीक्षा सुविधाएं प्रदान की जाएं। इसके लिए कार्य किया जा रहा हैं। -हर्षदेव स्वामी, जिला विद्यालय निरीक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।