14 मोबाइल फोन के साथ दो चोर दबोचे
Saharanpur News - सोमवार को थाना फतेहपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे दो लोगों को चोरी के 147 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ...
छुटमलपुर। सोमवार को थाना फतेहपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे दो लोगों को चोरी के 147 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।
एसओ मनोज चौधरी ने रविवार को रुड़की रोड तिराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को चेक किया तो उनके पास से चोरी किए चौदह मोबाईल फोन बरामद किए। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने नाम वसीम पुत्र नसीम एवं मुस्तकीम पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला टंकी थाना गागलहेड़ी बताया। आरोपियों ने बताया वह चोरी के मोबाईल फोन को बेचने की फिराक में थे। एसओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।