Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTwo students from the college were picked up by the police stirred

कालेज से दो छात्रों को पुलिस ने उठाया, हड़कंप

Saharanpur News - नगर के किसान सेवक इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे कक्षा 12 के दो छात्रों को वांछित बताते हुए पुलिस पूछताछ के लिए ले गयी। अचानक हुई कार्रवाई से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 8 Feb 2021 11:30 PM
share Share
Follow Us on
कालेज से दो छात्रों को  पुलिस ने उठाया, हड़कंप

नानौता। नगर के किसान सेवक इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे कक्षा 12 के दो छात्रों को वांछित बताते हुए पुलिस पूछताछ के लिए ले गयी। अचानक हुई कार्रवाई से छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। कालेज के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों छात्रों को किसी अन्य कालिज के अध्यापक के साथ मारपीट के मामले में वांछित बताया गया है।

सोमवार को नगर के किसान सेवक इंटर कॉलेज में उस समय खलबली मच गई जब अचानक पहुंची पुलिस ने और प्रधानाचार्य से अनुमति लेकर कक्षा 12 के दो छात्रों को मारपीट के मामले में वांछित बताते हुए उठा कर अपने साथ ले गई। इस बात की पुष्टि करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि पुलिस का कहना था कुछ दिन पहले क्षेत्र के एक कॉलेज के अध्यापक के साथ मारपीट किए जाने के मामले में उक्त दोनों छात्रों को पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें