कोरोना से एक महिला समेत दो लोगों की मौत, 107 कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोरोना से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो...
जिले में कोरोना का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोरोना से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 बंदी समेत 107 कोरोना के नए केस मिले हैं। वहीं, 60 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। अब तक कोरोना 43 लोगों की जान ले चुका हैं। 2726 पॉजिटिव केस आ गए। 1655 स्वस्थ हो गए। 1071 एक्टिव केस शेष बचें हैं।
कोरोना वायरस जैसे-जैसे रौद्र रूप दिखा रहा है, वैसे-वैसे लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है। रोजाना कोरोना के केस 60 से ऊपर ही आ रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, गंगोह के हमजागढ़ निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति का महानगर के एक निजी अस्पताल में इलाज हुआ। लेकिन यहां से उन्हें मुलाना अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद शनिवार की रात कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
इसी प्रकार नुमाईश कैंप निवासी 60 वर्षीय महिला को भी कोरोना संक्रमित होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गंगोह निवासी व्यक्ति टीबी और महिला सांस की बीमारी से पीड़ित थे। वहीं कोरोना पॉजिटिव में 12 जिला जेल के बंद, तीन सिविल कोर्ट कर्मी, मुजफ्फराबाद, नागल, गंगोह के रहने वाले हैं।
इनके अलावा महानगर में शास्त्री नगर, तोता चौक, नंद वाटिका, हकीकत नगर, राधा कृष्ण कालोनी, शारदा नगर, सुभाष नगर, नुमाईश कैंप, मदनपुरी, सर्राफ बाजार, पंत नगर, नवीन नगर में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। देवबंद, नौरंगपुर, गलीरा, साधारण सिर, शोभित, गुलाब औलिया में भी संक्रमित पाए गए।
60 लोग हुए सही वहीं, 60 पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने मरीजों को कोरोना से जंग जीतने पर बधाई दी।
फैक्ट फाइल
रविवार को आए कोरोना मरीज -------------107
अब तक आए कोरोना मरीज ---------------2726
डिस्चार्ज किए गए मरीज ------------------60
अब तक स्वस्थ हुए मरीज -----------------1655
एक्टिव कोरोना मरीज -----------------------1071
कोरोना से हुई मौत --------------------------02
अब तक कोरोना से हुई मौत -------------------43
वर्जन
रविवार को एक महिला समेत दो लोगों की मौत हुई हैं। जबकि 107 कोरोना के नए केस मिले हैं। जिनमें 12 बंदी भी शामिल हैं। जिन्हें कोविड अस्पताल व होम आइसोलेट किया है। वहीं, 60 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया।
-डॉ. बीएस सोढ़ी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।