फिरोजाबाद में दो लोग मिले संक्रमित
Saharanpur News - गांव फिरोजाबाद में कोरोना की जांच के लिए सीएचसी सरसावा के तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें दो...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 8 May 2021 03:24 AM
चिलकाना। गांव फिरोजाबाद में कोरोना की जांच के लिए सीएचसी सरसावा के तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें दो लोग पाजिटिव पाए गए, जबकि 49 की रिपोर्ट निगेटिव रही। सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि यदि किसी को दस्त लग रहे हैं अथवा बुखार, बदन दर्द, नजला, खांसी आदि लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत कोरोना की जांच कराएं। डा. राजेश कुमार ने कहा कि सभी सीएचसी पर ओपीडी बंद है, इसलिए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें तथा बिना बेवजह घर से बाहर न निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।