Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरTwo-day RPL training at Chilkana concluded with distribution of certificates to trainees

चिलकाना में दो दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न

चिलकाना में चल रहे दो दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 27 Oct 2020 03:16 AM
share Share

चिलकाना में चल रहे दो दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया। सीएससी एकेडमी बीआइटीएम इंस्टिट्यूट में आरपीएल प्रोजेक्ट के अंतर्गत जॉब रोल फील्ड सर्वे इनुमेर्टर के दो दिवसीय प्रशिक्षण में चयनित 49 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन इंद्रजीत सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक, अकबर कुरैशी चेयरमैन नगर पंचायत, विजय सैनी वरिष्ठ भाजपा नेता ने किया। चेयरमैन अकबर कुरैशी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से युवाओं में कौशल विकास की भावना को बढ़ावा मिलता है। युवा प्रशिक्षण लेकर कोई भी स्वयं का रोजगार कर सकते हैं।

प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर कविता रानी एवं ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर प्रिया सैनी ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि वह इस प्रशिक्षण का लाभ अपने आने वाले जीवन में करेंगे तथा अपने जीवन को उन्नत बनाने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान रितेश सैनी, राजेश कुमार सैनी, मुकेश, चारु, सलोनी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें