चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को पकड़ा
Saharanpur News - मंगलवार को फतेहपुर पुलिस ने सोमवार को कस्बे की महाराणा प्रताप कालोनी से चोरी हुई बाइक गंदेवडा अड्डे से बरामद करते हुए दो आरोपियों सहित धर दबोचने...
छुटमलपुर। मंगलवार को फतेहपुर पुलिस ने सोमवार को कस्बे की महाराणा प्रताप कालोनी से चोरी हुई बाइक गंदेवडा अड्डे से बरामद करते हुए दो आरोपियों सहित धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है ।
मंगलवार को एसओ फतेहपुर मनोज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कस्बे की महाराणा प्रताप कॉलोनी निवासी भोला पुत्र आदेश की काले रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक घर के बाहर से चोरी कर ली गई थी पुलिस चोरी गई बाइक की तलाश कर ही रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि गंदेवडा अड्डे पर दो बाइक चोर एक काले रंग की बाइक को बेचने की फिराक में है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को बाइक सहित दबोच लिया। पुलिस ने जब उनसे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने महाराणा प्रताप से बाइक चोरी करना कबूल कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम शिवम पुत्र संजय उर्फ पप्पू निवासी ग्राम खटोली गुर्जर थाना गागलेहड़ी व दूसरे ने शाहरुख पुत्र नियाजु उर्फ नियाजउद्दीन निवासी ग्राम चौबारा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर बताये है बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।