दिल्ली-देहरादून हाईवे पर अवरोधक से टकराकर पलटा ट्रक
Saharanpur News - सहारनपुर के बिहारीगढ़ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक 18 टायर ट्रक अवरोधकों से टकराकर 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। हादसे में चालक विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अंबाला के हायर सेंटर में...
सहारनपुर, बिहारीगढ़ दिल्ली-देहरादून नैशनल हाईवे 307 पर गणेशपुर फलाईओवर से पूर्व सीमेंट से लदा एक 18 टायर ट्रक सड़क पर रखे अवरोधको से टकराकर दस फीट गहरे गाहे मे जा गिरा। हादसे मे ट्रक चालक को गंभीर चोट आई है, जिसे हायर सैंटर अंबाला रेफर किया है।
शुक्रवार की सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक भयंकर हादसा हो गया। रुड़की के पुहाना से एक लोडर ट्रक सीमेंट लोड कर देहरादून जा रहा था। हाईवे पर स्थित बिहारीगढ़ क्षेत्र के गाव गणेशपुर पहुंचने पर फलाईओवर से पूर्व डाईवर सड़क पर डायवर्जन के लिए रखे अवरोधकों को भांप नहीं पाया और सीधा उनसे टकराकर अनियंत्रित हो गया और हाईवे किनारे गहरे गाहे मे जा गिरा। हादसे के समय ट्रक मे सिर्फ चालक विजय कुमार निवासी बाटावाला पौंटा साहिब ही मौजूद था, जो की भयंकर टक्कर से गंभीर घायल हो गया था जिसे तुरंत हायर सेंटर अंबाला ले जाया गया, जहा उसकी स्थिती सामान्य बताई गई है। वही ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हाईवे पर बिखरे सिमेंट को दूसरे ट्रक के माध्यम ले जा गया।
हाईवे पर लगातार हो रही इस तरह की घटनाए परेशानी का कारण बन रही है, ऐसे मे एनएचआई की कार्य करने के तरीके पर सवाल उठाए जा रहे है। घटना स्थल के निकटतम बसे ग्रामीणे से बात करने पर उन्होने बताया एनएचआई द्वारा रोजाना हाईवे पर वाहनो के चलने की लेन बदली जा रही है। कही भी अवरोधक लगाकर हाईवे की दिशा बदल दी जा रही है, जिस कारण रोजाना इस तरह के हादसे हो रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।