Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTributes Continue for Tourists Killed in Pahalgam Terror Attack

शिक्षण संस्थानों और पालिका में दी श्रद्धांजलि

Saharanpur News - देवबंद के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में मोमबत्तियाँ जलाकर मृतकों के प्रति संवेदना जताई गई। प्रधानाचार्या डॉ. नीरज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 25 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षण संस्थानों और पालिका में दी श्रद्धांजलि

देवबंद पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजली देने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। नगर पालिका भी मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट कर मौन धारण कर श्रद्धाजलि दी गई।

जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में छात्रों, शिक्षकों एवं प्रबंधतंत्र ने मोमबत्ती जला मृतकों के प्रति संवेदना जताई। प्रबंधक डा. अनवर सईद ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या करना निंदनीय है। सरकार को आतंकवाद के समूल विनाश के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए। सचिव डा. अख्तर सईद, प्राचार्य डा. अनीस अहमद, डा. फसीह, डा. निकहत, डा. एहतशामुलहक सिद्दीकी मौजूद रहे। वहीं आरके पब्लिक स्कूल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया। प्रधानाचार्या डॉ. नीरज लता शर्मा ने इस आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों व उनके परिजनों के लिए संवेदन संवेदना व्यक्त की व इस दुखद घटना की निंदा की। इस दौरान उपप्रधानाचार्या मोनिका कपूर सहित समस्त स्टाफ व छात्रों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कैंडल जलाकर शोक व्यक्त किया।

वहीं नगरपालिका में भी सभासदो और पालिका स्टॉफ ने दो मिनट का मौन रख पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। इस दौरान पालिका ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय सहित पालिका कर्मी एवं सभासद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें