दो मिनट का मौन रखकर पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
Saharanpur News - सहारनपुर में एकल अभियान की बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में आतंकियों को कड़ा जवाब देने और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की गई। छुटमलपुर में भी...

सहारनपुर। एकल अभियान संभाग पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले मारे गए पर्यटकों को मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सरकार से मांग की गई कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। पर्यटकों की हत्या कड़ा बदला लिया जाए। इसके साथ ही घायलों के स्वस्थ होने की कामना की गई। बैठक में छुटमलपुर में भी श्रद्धांजलि सभा रविवार को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान अनिल, सुनील गुप्ता, राकेश सैनी, डीके बंसल, आशीष अग्रवाल, अनिल तुली, प्रेम बिहारी, पवन गोयल, डॉ. साकेत गर्ग, शशांक सिंघल, प्रदीप सिंघल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।