आज बंद रहेंगी ट्रेन और परिवहन सेवाएं

जनता कफ्र्यू का आह्वान किया है। जिसके चलते रविवार को ट्रेन और परिवहन सेवाएं बंद रहेगी। सहारनपुर से होकर गुजरनी वाली शताब्दी एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें 31 मार्च तक बंद रहेगी। इसके साथ ही रोडवेज बसें...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 21 March 2020 10:00 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कफ्र्यू का आह्वान किया है। जिसके चलते रविवार को ट्रेन और परिवहन सेवाएं बंद रहेगी। सहारनपुर से होकर गुजरनी वाली शताब्दी एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें 31 मार्च तक बंद रहेगी। इसके साथ ही रोडवेज बसें रविवार सुबह छह से रात्रि 10 बजे तक नहीं चलेगी।

कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी, अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी, उज्जैन एक्सप्रेस, अंबाला-बरौनी, नौचंदी, सुपर, इंटरसिटी आदि ट्रेनें रविवार से पटरी पर नहीं दौड़ेगी। इसके साथ ही अंबाला-सहारनपुर पैसेजर, सहारनपुर-दिल्ली पैसेजर, सहारनपुर-मेरठ पैसेजर आदि ट्रेनें रविवार को बंद रहेगी। इतना ही नहीं रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वह रविवार को रेलवे स्टेशन पर न पहुंचे। घर में ही रहे।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि जनता कफ्र्यू के दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रोडवेज बसों का संचालन बंद रखने का निर्णय लिया है। परिवहन निगम के रीजन में रविवार को सुबह छह से रोडवेज बसें बंद हो जाएगी। दिनभर बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। रात्रि में 10 बजे बाद ही रोडवेज बस चल सकती है। अन्य राज्यों की बसें भी सहारनपुर में प्रवेश नहीं करेंगी।

0-जनता कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगे पार्क भी

रविवार को जनता कफ्र्यू के दौरान महानगर के पार्क भी बंद रहेंगे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस गार्डन, गांधी पार्क, चंद्र नगर पार्क, आवास विकास पार्क, जुबली पार्क, बाबा लालदास घाट आदि जनता कफ्र्यू के दौरान बंद रखें जाएंगे।

0-यह ट्रेनें रहेगी बंद

2017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी -2018 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी -12053 हरिद्वार-अमृतसर जनवरी शताब्दी -12054 अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी -14309 उज्जैन-देहरादून -14310 देहरादून-उज्जैन -14511 प्रयाग-सहारनपुर नौचंदी-14512 सहारनपुर-प्रयाग नौचंदी एक्सप्रेस-14523 बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस-14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस-14217 प्रयाग-चंडीगढ़ -14218 चंडीगढ़-प्रयाग-14605 हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस-14606 जम्मूतवी-हरिद्वार -14615 लाल कुआं-अमृतसर एक्सप्रेस -14616 अमृतसर-लाल कुआं एक्सप्रेस-14681 नई दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस-14682 जालंधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें