Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTragic Incident 4-Year-Old Boy Drowns in Pond in Gangoh

तालाब में गिरा खेलते हुए चार साल का बच्चा, 20 घंटे बाद शव बरामद

Saharanpur News - गंगोह कोतवाली क्षेत्र में चार वर्षीय बच्चा आतिफ खेलते समय तालाब में गिर गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को गोताखोरों ने तालाब में बच्चे का शव बरामद किया, जिसके बाद परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 19 Dec 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on

गंगोह गंगोह कोतवाली क्षेत्र में एक चार वर्ष का बच्चा खेलते हुए तालाब में गिर गया। परिजनों ने पहले गायब होने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन बुधवार दोपहर उसका शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गयी।

मोहल्ला कुरैशियान निवासी चार वर्षीय बालक आतिफ पुत्र फैजान मंलवार की दोपहर अपने घर के पास से अचानक गायब हो गया था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन काफी तलाश के बाद भी बच्चे का सुराग नहीं लग सका था। परिजनों ने बालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली गंगोह में दर्ज कराई थी। बालक को गोताखोरों की मदद से घर के समीप स्थित तालाब में देर शाम तक तलाशाने के बावजूद कामयाबी न मिल सकी। बुधवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों ने दोबारा घर के समीप स्थित तालाब में तलाश शुरू की तो लापता बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चे का शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। माना जा रहा है कि खेल खेल में बच्चा तालाब में गिरकर पानी में डूब गया। तालाब में प्लास्टिक की गेंद इसकी वजह बताई जा रही है। आतिफ तीन भाइयों में बीच का था। करीब 20 घंटे बाद शव का बरामद किया गया।

वर्जन--

17 दिसंबर को गंगोह के एक मोहल्ले के परिवार ने थाने मे सूचना दी कि चार वर्षीय बच्चा लापता है। थाने को सूचना दी तो पुलिस ने तलाश शुरू की। तालाब के आसपास दिखवाया गया। गोताखोर लगाए गए। बुधवार को दोबारा खोजबीन की गयी, जिसमें बच्चे का शव बरामद हो गया। जानकारी सामने आयी है कि खेलते खेलते बच्चा तालाब में गिर गया है।

सागर जैन, एसपी ग्रामीण, सहारनपुर

0-पुलिस ने पंचनामा भरकर परिजनों को सौंपा शव

-कोतवाली प्रभारी रोहन्त त्यागी, नीरज पंवार, एसआई भाटी सहित मौके पर काफी पुलिसकर्मी मौजूद रहें। घरवालों की गुहार पर पुलिस ने पंचनामा भरकर बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया।

0-रालोद पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, दी सांत्वना

-रालोद प्रदेश सचिव हाजी सलीम कुरैशी, सभासद प्रतिनिधि दानिश कुरैशी, फैजान, कालू, उस्मान व मिद्दा आदि ने नगरपालिका पर तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए आये पैसें को निर्माण में न लगाकर बंदरबांट करने का आरोप लगाया है और जनहित व शासनहित में तालाब सौन्दर्यीकरण के लिए आये पैसे के सदपयोग की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें