दुखद : होली पर हादसों में आठ लोगों की मौत
Saharanpur News - हादसों के कारण होली पर आठ घरों के लिए बदरंग साबित हुई। नागल में हुए सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत हो गई। जबकि बेहट में एक्टिवा और बाइक की टक्कर में...
हादसों के कारण होली पर आठ घरों के लिए बदरंग साबित हुई। नागल में हुए सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत हो गई। जबकि बेहट में एक्टिवा और बाइक की टक्कर में दो युवकों ने जान गंवा दी। वहीं देहरादून हाईवे पर शेरपुर के पास बस ने हाईवे पर काम कर रहे कर्मचारियों को कुचल दिया, जिसमें आधा दर्जन गंभीर लोग घायल हो गए। उधर, थाना कुतुबशेर क्षेत्र के अंबाला रेलवे ओवरब्रिज पर रेलिंग तोड़ते हुए कार पुल से गिर गई। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा चिलकाना-सहारनपुर रोड पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हायर सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सोमवार दोपहर करीब एक बजे सहारनपुर के हिम्मतनगर निवासी विशाल (22) अपने मित्र अभिषेक के साथ नगली मेहनाज में अपनी बहन से मिलने जा रहा था। जैसे ही वह सड़क क्रॉस करते हुए खटोली गांव की तरफ मुड़े तभी देवबंद की ओर से आ रही कार से उनकी बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक समेत कार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया।
बसेड़ा निवासी राजपाल कश्यप (65) गांव में साइकिल से फेरी कर सब्जी बेचने का कार्य करता था। मंगलवार सुबह करीब छह बजे वह मंडी से सब्जी खरीद कर गांव लौट रहा था, जैसे ही वह चौधरी पेट्रोल पंप के करीब पहुंचा, तो पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि कार व चालक हिरासत में है। मृतक पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। तहरीर आते ही कार्रवाई की जाएगी।
टेंपो की टक्कर से घायल बाइक सवार की मौत : चिलकाना। सुल्तानपुर के मोहल्ला खेड़े वाला निवासी राजकुमार (50) पुत्र प्रसादा राम मंगलवार सुबह बाइक से सहारनपुर जा रहा था। साईफन के निकट सामने से आ रहे टेंपो से टक्कर हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों तथा पुलिस ने घायल राजकुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हायर सेंटर अम्बाला रेफर कर दिया गया। शाम करीब छह बजे राजकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन पुलिस के साथ शव को लेने अंबाला चले गए है।
रोडवेज बस ने हाईवे कर्मचारियों को कुचला : थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में देहरादून हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसके कारण ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हो गए है। सोमवार को शेरपुर अड्डे के निकट नेशनल हाईवे के कर्मचारी सफाई का काम कर रहे थे, तभी देहरादून की ओर से आ रही सहारनपुर डिपो की बस ने हाईवे पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए और काम कर रहे कर्मचारियों के गंभीर चोटें आई। कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस का ड्राइवर शराब के नशे में था जिस कारण यह हादसा हुआ।
बाइकों की भिड़ंत में दो भाइयों समेत तीन घायल, रैफर : देवबंद। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित साखन नहर के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवक समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
तलहेड़ी बुजुर्ग निवासी अंकित शर्मा अपने भाई तरूण शर्मा के साथ सोमवार को होली खेलने के बाद देवबंद आ रहे थे। जब वह साखन नहर के निकट पहुंचे तो इसी दौरान हाईवे पर बने कट (रास्ता) से पाहुपुर निवासी बाइक सवार धर्मवीर आ गया। दोनों बाइकों की गति तेज होने के कारण वह आपस में भिड़ गई। जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोगों की मददद से उपचार के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल में भिजवाया।
बेहट में एक्टिवा-बाइक की भिड़ंत में दो की मौत
बेहट। सोमवार शाम कस्बे के निकट दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर हुआ है। अमन कॉलोनी सहारनपुर निवासी फईम पुत्र अब्दुल हाफिज, आमिर पुत्र मोहम्मद हैदर और कलीम पुत्र अजीम बाइक से सहारनपुर की ओर जा रहे थे। कस्बे से निकलते ही वन विभाग की नर्सरी के पास सामने से आ रहे थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर नगली निवासी अगम पुत्र पाल्ला, कुलदीप पुत्र जीराम व सैद मोहम्मदगढ़ गांव के मांगा पुत्र राजपाल एक एक्टिवा पर सवार होकर रिश्तेदारी से लौट रहे थे। अनियंत्रित हुए दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे कलीम पुत्र अजीम निवासी अमन कॉलोनी सहारनपुर और अगम पुत्र पाल्ला निवासी महमूदपुर नगली की मौके पर ही मौत हो गई और जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल हुए युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
रेलिंग तोड़कर पुल से गिरी कार, दो ने गंवाई जान
सहारनपुर। सोमवार सुबह न्यू माधोपुरम निवासी रोहन, अमित और मालीपुर निवासी रोहित कार में सवार होकर सरसावा में बहन के घर से होली खेलकर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार अंबाला रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंची, तो कार अनियंत्रित हो गई। कार ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए पुल से गिर गई।
कार के गिरने पर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और गंभीर तीनों घायलों को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने रोहन, रोहित और अमित को अस्पताल पहुंचाया। रोहन और रोहित की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि अमित को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होली के मौके पर हादसे में हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। रोहन घर में इकलौता था और परिवार का बुरा हाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।