शादी समारोह में आई बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बेहट में शादी समारोह के दौरान एक मासूम बच्ची माहिरा की तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। रविवार को बारात में शामिल होने के बाद वह लापता हो गई थी। परिवार ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई...
बेहट शादी समारोह में शामिल होने आई मासूम की तालाब में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव रेडी मोहिउद्दीनपुर का है। कोतवाली मिर्जापुर क्षेत्र के गांव कासमपुर से रविवार को रेडी मोहद्दीनपुर में बारात गई थी। बारात में नौशाद पुत्र रिजवान का परिवार भी शामिल हुआ था। दोपहर में खाना खाने के बाद माहिरा अपनी मां के साथ गांव में ही अपनी चचेरी बहन के यहां चली गई थी। शाम के समय मासूम खेलते हुए अचानक लापता हो गई थी। काफी तलाशने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका था। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी भी कोतवाली में दर्ज कराई थी। देर रात एसपी देहात सागर जैन भी गांव पहुंचे थे, पुलिस ने रातभर मासूम की तलाश की। सुबह होने पर पुलिस वापस लौट आई। सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे ग्रामीणों ने एक बच्ची का शव तालाब में देखा, जिसकी पहचान उसके परिजनों ने माहिरा के रूप में की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया। इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया, कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया यहीं लग रहा है की बच्ची की मौत तालाब में डूबने से हुई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने बताया, कि रात में ही माहिरा के चाचा नौशाद की तहरीर पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।