Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरTragic Drowning of Innocent Girl at Wedding Celebration in Behat

शादी समारोह में आई बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बेहट में शादी समारोह के दौरान एक मासूम बच्ची माहिरा की तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। रविवार को बारात में शामिल होने के बाद वह लापता हो गई थी। परिवार ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 Oct 2024 11:49 PM
share Share

बेहट शादी समारोह में शामिल होने आई मासूम की तालाब में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसा कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव रेडी मोहिउद्दीनपुर का है। कोतवाली मिर्जापुर क्षेत्र के गांव कासमपुर से रविवार को रेडी मोहद्दीनपुर में बारात गई थी। बारात में नौशाद पुत्र रिजवान का परिवार भी शामिल हुआ था। दोपहर में खाना खाने के बाद माहिरा अपनी मां के साथ गांव में ही अपनी चचेरी बहन के यहां चली गई थी। शाम के समय मासूम खेलते हुए अचानक लापता हो गई थी। काफी तलाशने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका था। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी भी कोतवाली में दर्ज कराई थी। देर रात एसपी देहात सागर जैन भी गांव पहुंचे थे, पुलिस ने रातभर मासूम की तलाश की। सुबह होने पर पुलिस वापस लौट आई। सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे ग्रामीणों ने एक बच्ची का शव तालाब में देखा, जिसकी पहचान उसके परिजनों ने माहिरा के रूप में की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया। इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया, कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया यहीं लग रहा है की बच्ची की मौत तालाब में डूबने से हुई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने बताया, कि रात में ही माहिरा के चाचा नौशाद की तहरीर पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें