मदरसा संचालक की सड़क हादसे में मौत
Saharanpur News - मिर्ज़ापुर क्षेत्र के गांव हबीबपुर तपोवन में मदरसा संचालक मौलाना अब्दुल कलाम की सड़क हादसे में मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है। हजारों लोग नमाज ए जनाजा में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनका अंतिम...
मिर्ज़ापुर क्षेत्र के गांव हबीबपुर तपोवन उर्फ खुवासपुर के एक मदरसा संचालक की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद गांव व उसके आस पास के इलाके में माहौल गमगीन हो गया। हजारो नमाजियों की भीड़ मदरसा संचालक के जनाजे के आखिरी दीदार के लिए गांव में पहुंची और नमाज ए जनाजा में शिरकत की। नमाज ए जनाजा के बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
गांव मिर्जापुर पौल निवासी हाफिज जाहिद के बड़े बेटे मौलाना अब्दुल कलाम इसी थाना क्षेत्र के गांव हबीबपुर तपोवन उर्फ खुवासपुरुर में मदरसा दारूल उलूम जकरिया का संचालन करते थे। सोमवार देर रात वह बाइक पर सवार होकर बेहट से गांव नौगांवा में स्थित अपनी ससुराल में लौट रहे थे। इसी बीच एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। उनकी नमाज ए जनाजा भी गांव हबीबपुर तपोवन उर्फ खुवासपुर में ही अदा की गयी। उनकी मौत की खबर इलाके में आग की तरह फैली और लोगो की भारी भीड़ उनके आखिरी दीदार के लिये गांव हबीबपुर तपोवन उर्फ खुवासपुर में पहुंची। जहां नमाज ए जनाजा अदा करने के बाद उनके शव को सपुर्द ए खाक कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।