थ्रेसिंग मशीन की चपेट में आकर युवक की मौत
गंगोह गांव राजपुर में थ्रेसिंग मशीन की चपेट में आकर 35 वर्षीय परविन्द्र की मौत हो गई। वह मजदूरी करता था और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई। इससे...
गंगोह गांव राजपुर में उडद निकालते समय थ्रेसिंग मशीन की चपेट में आकर थाना नानौता के गांव हंगावली निवासी परविन्द्र उर्फ कालू पुत्र अतरसिंह 35 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस और परिजन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कटे हुए शव को मशीन से निकाल। मौके पर गंगोह के अलावा तीतरों व नानौता थाने की फोर्स पहुंच गई थी। मजदूर की मौत को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा का प्रयास किया, लेकिन अन्य लोगों और पुलिस के समझाने पर वह शांत हो गए।
गांव राजपुर निवासी किसान सतपाल के खेत में शुक्रवार शाम थ्रेसिंग मशीन द्वारा उड़द निकाले जा रहे थे। तभी वहां उड़द निकाल रहे गांव हंगावली निवासी परविन्द्र उर्फ कालू का हाथ मशीन में आ गया और मशीन ने कालू को अंदर खींच लिया। मशीन ने कालू को बुरी तरह काट दिया, उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गये, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि कालू के तीन छोटे बच्चे है। वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है।
इससे पूर्व भी गांव सांगाठेडा में कुंडा बसी निवासी शौकीन पुत्र यामीन 23 वर्ष की भी थ्रेसिंग मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।