Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTragic Collision on Shahjahanpur Nakud Road Two Bikers Killed in Accident

दुखद: बाइक सवार दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

Saharanpur News - शाहजहांपुर नकुड़ रोड पर बाइक सवार दो युवकों की एक कार से टक्कर हो गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मोहित और अकरम बाइक पर सवार होकर शाहजहांपुर बैंक जा रहे थे। पिकअप को ओवरटेक करते समय यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 7 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
दुखद: बाइक सवार दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

शाहजहांपुर नकुड़ रोड पर महिंद्रा पिकअप को ओवरटेक करते समय बाइक सवार दो युवकों की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। सोमवार सुबह लगभग 9 बजे गांव काजीबास निवासी मोहित (27) पुत्र बबली बाइक पर सवार होकर शाहजहांपुर बैंक में किसी काम से जा रहा था। उसने गांव हुसैनपुर निवासी अकरम उर्फ लीला पुत्र रफीक को उसके गांव से अपने साथ ले लिया। दोनों बाइक पर सवार होकर जैसे ही गांव से कुछ दूर निकले तो आगे चल रहे महिंद्रा पिकअप को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही कार से उनकी भिड़ंत हो गई।

जिसमें दोनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा जेसीबी बुलवाकर कार को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। वही चालक पिकअप को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौत की खबर लगते ही दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अकरम की तीन लड़की और एक लड़का है जबकि मोहित की 2 साल पहले ही शादी हुई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मोहित तथा अकरम बाइक पर सवार शाहजहांपुर की ओर आ रहे थे तभी ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही कार से उनको भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार युवक को की मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि कार एक महिला चला रही थी जो चंडीगढ़ से अपनी बेटी का पेपर दिलाने नकुड़ जा रही थी। बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें