Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsToday the clone special train will pass through Saharanpur

आज सहारनपुर से होकर गुजरेगी क्लोन स्पेशल ट्रेन

Saharanpur News - आज सहारनपुर से होकर गुजरेगी क्लोन स्पेशल ट्रेन

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 22 Sep 2020 05:21 PM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर। संवाददाता

21 सितंबर से क्लोन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया हैं। इनमें से एक क्लोन स्पेशल ट्रेन सहारनपुर से होकर गुजरेगी। ट्रेन का समय निर्धारित कर दिया गया है। अमृतसर से न्यूजलपाईगुड़ी जाने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन बुधवार को दोपहर में दो बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के स्लीपर कोच में सीट नहीं बची है। जबकि एसी कोच खाली हैं।

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, क्लोन स्पेशल ट्रेन का किराया साधारण ट्रेनों की तुलना में थोड़ा महंगा है। हमसफर व जनशताब्दी एक्सप्रेस की तरह ही इस ट्रेन में किराया लगेगा, जोकि अन्य ट्रेनों की तुलना में लगभग दोगुना होगा। हालांकि अधिक रुपये भुगतान करने पर यात्रियों को दूसरी ट्रेनों में कंफर्म सीट न होने की किल्लत से छुटकारा मिलेगा। 10 दिन की समयावधि में ही यात्री इन ट्रेनों में बुकिंग करा सकेंगे।

जानकारी के अनुसार, अभी तक एसी कोच के लिए सहारनपुर से किसी यात्री ने टिकट बुक नहीं कराई हैं। जबकि स्लीपर कोच की सभी सीटें भर गई हैं। क्लोन स्पेशल ट्रेन बुधवार को अमृतसर से चलकर सहारनपुर में दोपहर को दो बजे पहुंचेगी। 10 मिनट का स्टॉपेज रहेगा। इसके बाद 2:10 बजे सहारनपुर से क्लोन स्पेशल ट्रेन न्यूजलपाईगुड़ी के लिए रवाना हो जाएगी।

न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने के लिए क्लोन स्पेशल ट्रेन सहारनपुर में 26 सितंबर को आएगी। शनिवार को यह ट्रेन सहारनपुर में 10:42 बजे आएगी।

0-वर्जन

अमृतसर से क्लोन स्पेशल ट्रेन बुधवार को दोपहर में दो बजे आएगी। इस ट्रेन के स्लीपर कोच भर गए हैं। जबकि एसी कोच के लिए सहारनपुर से टिकट बुक नहीं हुए।

-प्रदीप गिल्होत्रा, सीएमआई, रेलवे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें