अवैध खनन कर रहे तीन ट्रक किए सीज
Saharanpur News - पुलिस ने हरियाणा की ओर से रेत खनन कर रहे तीन वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से रेत खनन माफियाओं में खलबली मच गई। थाना...
सरसावा। पुलिस ने हरियाणा की ओर से रेत खनन कर रहे तीन वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से रेत खनन माफियाओं में खलबली मच गई। थाना अध्यक्ष ने रेत खनन माफियाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने का काम करेगी।
पुलिस ने शुक्रवार को हरियाणा की ओर से रेत खनन कर ला रहे की ट्रक सीज कर दिए। थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि हरियाणा से उत्तर प्रदेश में खनिज वाहन लाने के लिए ट्रक चालकों को आईएसटीपी की आवश्यकता होती है। लेकिन खनिज माफिया इस को बचाने के चक्कर में बिना आईएसटीपी के रेत से भरे वाहन हरियाणा से प्रदेश में लाने का काम कर रहे हैं जो गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में हरियाणा की ओर से बिना जरूरी कागजात के रेत खनन नहीं होने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।