कपड़ा व्यापारियों से ठगे पौने तीन लाख
Saharanpur News - गुरुवार को एक युवक द्वारा दो कपड़ा व्यापारियों से लाखों की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने घटना की तहरीर जिसको दिया पुलिस मामले...
नागल। गुरुवार को एक युवक द्वारा दो कपड़ा व्यापारियों से लाखों की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने घटना की तहरीर जिसको दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चिलकाना के बुड्ढाखेड़ा निवासी मोहम्मद माज पुत्र मोहम्मद अकील व असद पुत्र अब्दुल रऊफ ने थाने में दी तहरीर बताया कि उनकी सहारनपुर मटिया महल में कपड़े की दुकान है करीब एक सप्ताह पूर्व एक युवक उनकी दुकान पर कपड़े का सैंपल लेकर पहुंचा और बताया कि वह पांडोली रोड नागल निवासी शाहरुख है और उस पर भारी मात्रा में पेंट, कोट का कपड़ा है और वह उन्हें सस्ता दे देगा। जिस पर वें गुरुवार सुबह करीब 10 बजे नागल पहुंचे तथा युवक को फोन कर बुलाया जिस पर युवक उन्हें पांडोली रोड पर एक गली में ले गया और कहने लगा कि तुम मुझे पैसे दो और मैं कपड़ा लेकर आ रहा हूं जिस पर पीड़ितों ने 2 लाख 70 हजार रुपये युवक को दे दिये और वह कपड़ा लाने का बहाना कर झांसा देकर फरार हो गया। थानाप्रभारी कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि मोहल्ले से तीन चार लोगों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।