Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsThree including two brothers arrested for making raw liquor

कच्ची शराब बनाते दो भाइयों समेत तीन गिरफ्तार

Saharanpur News - पुलिस ने जंगल में कच्ची शराब बनाते हुए तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। उनके कब्जे से 50 लीटर कच्ची शराब, करीब 200 लीटर लहन व शराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 15 May 2021 03:24 AM
share Share
Follow Us on

सरसावा। पुलिस ने जंगल में कच्ची शराब बनाते हुए तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। उनके कब्जे से 50 लीटर कच्ची शराब, करीब 200 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।

पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे खेरपुरा के जंगल में मुखबिर की निशानदेही पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने अर्जुन, अंकुश पुत्र रामसिंह निवासी खैरपुरा व सरगथलवाला निवासी नीटू पुत्र भजनलाल को कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से 50 लीटर कच्ची शराब, 200 लीटर लहन और उपकरण बरामद किए हैं। तीनों के खिलाफ शराब अधिनियम एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें