कच्ची शराब बनाते दो भाइयों समेत तीन गिरफ्तार
Saharanpur News - पुलिस ने जंगल में कच्ची शराब बनाते हुए तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। उनके कब्जे से 50 लीटर कच्ची शराब, करीब 200 लीटर लहन व शराब...
सरसावा। पुलिस ने जंगल में कच्ची शराब बनाते हुए तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। उनके कब्जे से 50 लीटर कच्ची शराब, करीब 200 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।
पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे खेरपुरा के जंगल में मुखबिर की निशानदेही पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने अर्जुन, अंकुश पुत्र रामसिंह निवासी खैरपुरा व सरगथलवाला निवासी नीटू पुत्र भजनलाल को कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से 50 लीटर कच्ची शराब, 200 लीटर लहन और उपकरण बरामद किए हैं। तीनों के खिलाफ शराब अधिनियम एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।