Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरThree coaches of goods train derailed big accident averted

मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। मालगाड़ी अंबाला से बिहार जा रही थी। हादसे के बाद रेल अधिकारियों में खलबली मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 17 May 2021 11:52 PM
share Share

रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। मालगाड़ी अंबाला से बिहार जा रही थी। हादसे के बाद रेल अधिकारियों में खलबली मच गई। तुरंत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वैगन को पटरी पर लाने के लिए काम शुरू किया गया। करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ही मालगाड़ी के पहियों को पटरी पर लाया गया। डीआरएम अम्बाला टीम के साथ मौके पर डटे रहे।

रेल अधिकारियों के मुताबिक मालगाड़ी में अंबाला से एफसीआइ का गेहूं लोड हुआ था। मालगाड़ी को बिहार के भागलपुर में जाना था। सुबह करीब सवा चार बजे ट्रेन सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर डीजल लेने के लिए रुक रही थी तो अचानक यह हादसा हुआ। मालगाड़ी के वैगन नंबर 28, 29 और 30 पटरी से नीचे उतर गए। जिसके बाद सबसे पहले स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने अंबाला डिविजन के अधिकारियों को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही अंबाला डिविजन के डीआरएम जीएम सिंह सड़क मार्ग से टीम के साथ सहारनपुर पहुंचे। उन्होंने अपनी देखरेख में कार्य शुरू कराया। मालगाड़ी के पहिए बेपटरी होने से कई ट्रेनों को रद्द किया। साथ ही कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से भेजा गया। सुबह सवा चार से लेकर दोपहर 2:20 बजे पटरी सही हुई और वैगन को पटरी पर लाया गया।

-पहले भी हुए हैं हादसे

सहारनपुर रेलवे स्टेशल पर कई बार इस तरह के हादसे हुए हैं। करीब तीन महीने में दो बार मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतर गए थे। हालांकि इन दोनों हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ था।

-पानीपत रेल मार्ग से निकाली कई ट्रेनें

सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरने के कारण उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित हुई हैं। स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा ने बताया कि पंजाब -हरियाणा से आने वाली ट्रेनों को पानीपत-करनाल के रास्ते दिल्ली भेजा गया है।

-हादसे की सूचना पाकर सड़क मार्ग से सहारनपुर आए डीआरएम

जैसे ही अम्बाला डिवीजन में सहारनपुर हादसे की सूचना दी गई तो अधिकारियों में खलबली मच गई। डीआरएम जीएम सिंह अमले के साथ सहारनपुर के लिए रवाना हो गए। अब तक के अधिकांश हादसे के बाद डीआरएम अपने स्पेशल ट्रेन से आते थे। लेकिन इस बार हादसे के बाद वह टीम को लेकर सड़क मार्ग से सहारनपुर आए। यहीं नहीं जब तक पटरी सही नहीं हुई तब तक वह टीम को लेकर मौके पर ही डटे रहे।

-यह ट्रेनें करनी पड़ी रद्द

-अम्बाला-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस

-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस

-बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस

-सहारनपुर-नागलडैम पैसेंजर

-इस ट्रेन को बदले रूट से भेजा

-जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस

-वर्जन

-सहारनपुर में फूड रिलीफ स्पेशल मालगाड़ी के तीन डिब्बे डिरेल हुए। घटना के बाद वह खुद सहारनपुर पहुंचे। घटना की जांच कराई जा रही है। कई ट्रेनें हादसे से प्रभावित हुई। करीब ढाई बजे के बाद पटरी पर संचालन शुरू कराया गया।

जीएम सिंह, डीआरएम, अम्बाला डिविजन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें