प्राथमिक विद्यालय का जंगला काटकर सामान चोरी
देवबंद के खेड़ी आसा प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने दो कमरों से गैस सिलेंडर, पंखे, साउंड सिस्टम और बच्चों के खिलौने चुरा लिए। प्रधानाध्यापिका और शिक्षकों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। विद्यालय में...
देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी आसा में चोरों ने प्राथमिक विद्यालय खेडी आसा नबंर-2 विद्यालय के दो कमरों के जंगलों को काटकर वहां रखे दो गैस सिलेंडर, पांच पंखे, साउंड सिस्टम सहित बच्चों के भोजन के बर्तनों सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापिक सीमा जमाल और सहायक अध्यापक प्रीति एवं संदीप कुमार ने कोतवाली पहुंच चोरी की घटना की तहरीर दी। बताया कि शनिवार सुबह जब वह विद्यालय पहुंचे तो चोरों ने उक्त सामान सहित बच्चों के खेलने के खिलौने चोरी कर लिए वहीं रसोई और शौचालयों के किवाड़ों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया कि उक्त विद्यालय में अब तक पांच बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि विद्यालय में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। जिससे सरकार संपत्ति का भविष्य में नुकसान न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।